लॉकडाउन के दौरान जनता को राहत देने के हर संभव प्रयास कर रही उत्तराखंड सरकार, पढ़िये ये रिपोर्ट
देहरादून। लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड सरकार जनता को राहत देने का हर संभव प्रयास करती नज़र आ रही है। इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सही समय पर कईं महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समय-समय पर स्थिति का जायज़ा लेते दिखाई दे हैं।
अपनी इसी कवायद के चलते उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों की मदद के लिए पचास लाख रुपए जारी किए हैं। अपर स्थानीय आयुक्त को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में फंसे लगभग तीन सौ उत्तराखंड निवासियों के भोजन, ठहरने और घर वापसी के इंतजाम करने के लिए कहा गया है। वहीं राज्य सकरार ने लॉकडाउन के दौरान एक और हेल्पलाइन नंबर 1070 जारी किया है।
इससे पूर्व गुरुवार को सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया। सरकार ने उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार से लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली जरूरी सामान की दुकानों के समय में राहत दी। जिसके चलते शुक्रवार को दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रही, दरअसल दुकानों में लग रही लोगों की भीड़ के कारण प्रशासन ने ये फैसला लिया है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके।
वहीं उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने की अपनी कोशिशों के चलते 21 दिवसीय लॉकडाउन समय सीमा के अंतर्गत दुग्ध उत्पादन, कृषि से संबंधित उत्पादों, पशु आहार, ईंधन संबंधित सामग्री (पेट्रोल, डीज़ल एवँ एलपीजी गैस) तथा सरकारी खाद्यान्न सामग्री आदि को आवश्यक वस्तुओं में सम्मिलित किया है।
इसके साथ ही सरकार ने जनता से आह्वान किया है कि इस संकट के समय में आप बिलकुल भी न घबराएं एवँ धैर्य बनाये रखें। आपका सुखद स्वास्थ्य ही हमारी प्राथमिकता है। आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नम्बर 1070 का उपयोग करें।