लॉकडाउन में प्रसव पीड़ा से करहा रही गर्भवती को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, जानिए पूरा मामला
देहरादून। लॉकडाउन के दौरान प्रसव पीड़ा से करहा रही गर्भवती महिला के लिए देहरादून पुलिस के जवान देवदूत बनकर आये।पुलिसकर्मियों ने समय रहते महिला को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उक्त महिला को वक्त पर उपचार मुहैया हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चौकी सभावाला स्थित सिंहनीवाला तिराहे पर एक महिला दर्द से करा रही थी तथा एक आदमी उसके साथ खड़ा था। सिहंनीवाला पिकेट पर तैनात कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला व महेश द्वारा उक्त महिला व पुरुष के पास जाकर जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम यूसुफ निवासी परवल, थाना बसन्त विहार बताया।
यूसूफ द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी शबाना उम्र 35 वर्ष गर्भवती है तथा उसको काफी प्रसव पीड़ा हो रही है। उसको अस्पताल ले जाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वे लोग काफी गरीब है। इसलिए उनके पास अस्पताल ले जाने के कोई पर्याप्त संसाधन नही है।
पिकेट पर तैनात कास्टेबलों द्वारा इस सम्बन्ध मे चौकी प्रभारी सभावाला को अवगत कराकर व अनुमति लेकर प्रसव पीड़ा से पीड़िता महिला शबाना तथा उसके पति यूसूफ को अपने निजी वाहन से तुरन्त राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर पहुँचाकर भर्ती कराया गया। उक्त दम्पति को पुलिस द्वारा तत्काल फौरी राहत पहुँचायी गयी। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।