लॉकडाउन: स्कूल खुलने के बाद ही ले सकेंगे फीस, जारी हुआ शासनादेश
देहरादून। निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसते हुए राज्य सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से निजी स्कूलों के द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करवाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। ऐसी शिकायते लगातार सामने आ रही थीं।
गौरतलब है कि इस समय पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसी परिस्थितियों में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके कुछ निजी स्कूलों के द्वारा बच्चों के अभिभावकों पर फीस के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने शासकीय एवँ अशासकीय/ निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवँ छात्राओं से विद्यालयों के खुलने के बाद ही शुल्क लिए जाने का शासनादेश जारी किया है एवं उत्तराखंड के समस्त जिलाधिकारियों को इसका अनुपालन कराने को कहा है।