लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगें परेश रावल, जानिए वजह
अहमदाबाद। भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख जीतू वाघाणी ने शनिवार को बताया कि फिल्म अभिनेता और अहमदाबाद पूर्व से लोकसभा सदस्य परेश रावल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले रावल ने ट्वीट किया कि उन्होंने पार्टी को कई महीने पहले ही सूचित कर दिया था कि वह अप्रैल-मई लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
वाघाणी ने संवाददाताओं को यहां बताया, ‘‘परेश रावल जी ने पार्टी को सूचित कर दिया था कि वह चुनाव नहीं लडेंगे। पिछले पांच वर्षों बतौर अभिनेता व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र को वक्त दिया है। वह आगे भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुईं हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी
रावल ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं मीडिया और दोस्तों से अनुरोध करता हूं कि मेरे नामांकन के बारे में अटकलें ना लगायें। मेरे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के बारे में मैंने पार्टी को कई महीने पहले सूचित कर दिया था। हालांकि, मैं भाजपा का निष्ठावान सदस्य और नरेंद्र मोदी का कट्टर समर्थक बना रहूंगा।’’ 2014 के लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से परेश रावल ने 3.25 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी।