लव जिहाद के नाम पर छात्रा को पीटने वाले तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
मेरठ। यूपी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि ये वीडियो मेरठ पुलिस का है। इस वीडियो में एक लड़की कुछ पुलिस वालों के साथ कार में बैठी दिख रही है। पुलिस वाले उसे एक सम्प्रदाय प्रेमी होने की बात कहकर अपशब्द कहते दिखते हैं। जबकि पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी लड़की पर न सिर्फ हाथ छोड़ देती है बल्कि उसके चेहरे पर बंधा हुआ स्कार्फ भी जबरन खोल देती है। इस दौरान यूपी पुलिस का सिपाही इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेरठ आईजी ने इस पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मेरठ के जागृति विहार में मेडिकल के दो विद्यार्थियों को कथित तौर पर मोहल्ले वालों ने आपत्तिजनक हालत में पाया था। मोहल्ले वालों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी थी। ये मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। पुलिस ने सूचना मिलने पर इन दोनों को वहीं से हिरासत में लिया और थाने लेकर आ गई। बताया जाता है कि ये वीडियो उसी दौरान यूपी-100 की गाड़ी में शूट किया गया।
मामला दो अलग धर्म के प्रेमियों का था। इसलिए मेडिकल थाने में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में लड़के के खिलाफ मामला कायम करने को लेकर हंगामा भी किया था। बाद में पुलिस ने दोनों के माता-पिता को थाने में बुलवाकर दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया। दोनों पक्षों में किसी ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेरठ जोन के आईजी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। जिनमें से एक महिला पुलिसकर्मी भी है। मामले की जांच अभी भी जारी है।”