महंगा हुआ रसोई गैस का सिलेंडर, जानिए कितनी बढ़ी कीमत
LPG Gas Cylinder: रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इसका असर सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। कीमत में बढ़ोतरी आम ग्राहकों और उज्जवला योजना के ग्राहकों, दोनों के लिए की गई है।

नई दिल्ली। रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी उज्ज्वला और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए होगी। यानी अब गैस सिलेंडर के लिए 803 रुपए की बजाय 853 रुपए देने होंगे। वहीं उज्जवला योजना वाला सिलेंडर लेने के लिए 550 रुपए चुकाने होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कीमतों में बढ़ोतरी पर क्या कहा?
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है।’
हाल ही में घटे थे कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
हालही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम घटाए थे। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1762 रुपये हो गई थी। नई कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से लागू कर दी गई थीं। इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपए थी।
हालांकि इस बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ेगा।