मधु जैन ने पीड़िता बालिकाओं के लिए की न्याय की मांग
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने एवं उधमसिंह नगर में ढाई साल की बच्ची को दरिंदो द्वारा हवस का शिकार बनाये जाने की घोर निंदा की है।
उन्होंने कहा कि दोनों मासूम बच्चियों की जिंदगी के साथ जो खिलवाड़ दरिंदों ने किया है वो अत्यंत निंदनीय है, मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करती हूं।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुए कहा कि वे पीड़ित बालिकाओं की दुर्दशा और अन्य बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए उचित से उचित कदम उठाएं, जिससे इस तरह की दरिंदगी किसी भी बालिका के साथ न दोहराई जाए।
मधु जैन ने कहा कि जिन्होंने मासूम बचपन पर यह निकृष्ट कार्य करके अपनी हैवानियत का परिचय दिया है मैं उन दरिंदों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि जहां एक और बेटियां पूजी जाती हैं, बेटियां मजबूत हो, सबल हो, सक्षम हो और इस तरह की घटनाओं की शिकार ना हो।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत विचारणीय विषय है जिस पर देरी ना करते हुए जल्द से जल्द उचित और कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि प्रत्येक बालिका अपनी खुशहाल जिंदगी जी सकें। इस तरह के घटनाक्रम से उनका जीवन दुष्कर ना हो।