Breaking NewsUttarakhand

मधु जैन ने पीड़िता बालिकाओं के लिए की न्याय की मांग

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने  एवं उधमसिंह नगर में ढाई साल की बच्ची को दरिंदो द्वारा हवस का शिकार बनाये जाने की घोर निंदा की है।

उन्होंने कहा कि दोनों मासूम बच्चियों की जिंदगी के साथ जो खिलवाड़ दरिंदों ने किया है वो अत्यंत निंदनीय है, मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करती हूं।

20211102_153923

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुए कहा कि वे पीड़ित बालिकाओं की दुर्दशा और अन्य बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए उचित से उचित कदम उठाएं, जिससे इस तरह की दरिंदगी किसी भी बालिका के साथ न दोहराई जाए।

मधु जैन ने कहा कि जिन्होंने मासूम बचपन पर यह निकृष्ट कार्य करके अपनी हैवानियत का परिचय दिया है मैं उन दरिंदों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि जहां एक और बेटियां पूजी जाती हैं, बेटियां मजबूत हो, सबल हो, सक्षम हो और इस तरह की घटनाओं की शिकार ना हो।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत विचारणीय विषय है जिस पर देरी ना करते हुए जल्द से जल्द उचित और कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि प्रत्येक बालिका अपनी खुशहाल जिंदगी जी सकें। इस तरह के घटनाक्रम से उनका जीवन दुष्कर ना हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button