देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- शौर्य और पराक्रम के प्रतीक “शेर-ए-पंजाब” महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।

जनसेवी अजय सोनकर ने महाराजा रणजीत सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि मात्र 10 वर्ष की आयु में युद्धक्षेत्र में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करने वाले, पंजाब को सशक्त और अभेद्य बनाने वाले, मानवता और सामाजिक समरसता के प्रतीक शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की वीरता, पराक्रम के साथ सर्वधर्म समभाव के प्रयासों के लिए उनको सदैव याद किया जायेगा।

अजय सोनकर ने कहा कि सिख खालसा सेना का आधुनिकीकरण कर एक अभेद्य और अपराजेय राज्य की स्थापना करने वाले महान योद्धा, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी के शासनकाल में सुधार, आधुनिकीकरण, बुनियादी ढांचे में निवेश और समृद्धि आई। अपने साम्राज्य की पवित्र धरती पर ब्रिटिश सेना को कदम न रखने देने वाले महाराजा रणजीत सिंह जी की शौर्यगाथा सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *