महिला के जूते में छिपा बैठा था अजगर, जानिए फिर क्या हुआ
स्कॉटिश। जरा सोचिए, अगर आप विमान से यात्रा कर घर आएं और जब आप अपना सूटकेश खोलें तो अचानक सूटकेश के अंदर आपको एक अजगर नजर आ जाए तो आपकी प्रतिक्रिया कैसी होगी? स्कॉटिश की रहने वाली एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। मोरिया बोक्साल नाम की यह महिला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में अपने परिवार वालों के साथ पिछले काफी दिनों से छुट्टियां मना रही थीं। वहां से ग्लासगो लौटने के बाद जब उन्होंने घर में अपना बैग खोला तो यह देखकर हैरान रह गईं कि बैग में रखे एक जूते के अंदर एक अजगर कुंडली मार कर बैठा हुआ था।
जूते के अंदर अजगर को देखकर महिला चौंक गईं और उन्होंने तुरंत स्कॉटलैंड स्थित जीव सुरक्षा एजेंसी से संपर्क किया। 72 साल की इस महिला ने बीतचीत के दौरान कहा कि ‘ अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो, मैं यह सोच रही थी कि यह एक खिलौना है और अब मेरा परिवार मेरा मजाक उड़ा रहा है। लेकिन जब मैं इसे घुमाने लगी तो मैंने देखा कि इसने अपना सिर ऊपर किया और फिर मैं हतप्रभ रह गई।’
मोरिया बोक्साल की बहू पॉल एयरलाई बोक्साल ने बातचीत करते हुए कहा कि जब वो सभी क्वीसलैंड से वापस लौटने की तैयारी कर रही थीं तब उन्होंने वहां कमरे में एक सांप देखा था। लेकिन इसके बाद काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी यह सांप नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बैग पैक करते वक्त यह सांप सामान के अंदर भी जा सकता है।
हैरानी की बात यह भी है कि सूटकेश के अंदर जूते में बैठा अजगर मैकेए से ग्लासगो तक आ गया लेकिन उसे डिटेक्ट नहीं किया जा सका। स्कॉटिश के जीव सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी टेलर जॉनस्टोन ने बातचीत करते हुए कहा कि महिला के द्वारा इस बारे में सूचित किए जाने पर जब वो वहां पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले बड़ी ही सुरक्षात्मक तरीके से अजगर को जूते से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि यह अजगर विषैला नहीं है। अभी इस अजगर को Edinburgh के जीव संरक्षण केंद्र में रखा गया है।