महिला की गुमशुदगी पुलिस के लिए बनी पहेली, लोग मान रहे चमत्कार
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पूजा करते हुए गायब होने का दावा किया जा रहा है। यह खबर इलाके में फैल गई, लोग इसे चमत्कार कहकर पूजा-पाठ करने में लग गए हैं। आलम यह है कि महिला के घर को मंदिर बना दिया गया है और सैकड़ों लोग रोज यहां चढ़ावा लेकर पहुंच रहे हैं। साधु-महात्मा भी यहां आकर ध्यान साधना करने बैठ गए हैं।
यह दिलचस्प मामला जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा का है। 26 वर्षीय लीला देवी के परिजनों का दावा है कि शनिवार को वह अपने कमरे में थी। अचानक वह बंद कमरे के अंदर ही गायब हो गई। परिजनों ने कमरा खोला तो वह कमरे में नहीं थी और वहां थोड़ी सी राख का ढेर पड़ा था। घरवालों ने बताया कि लीला देवी बहुत पूजा-पाठ करती थी और पूजा करते हुए ही वह अंतर्धान हो गई।
महिला के अंतर्धान होने की खबर देखते ही देखते फैलती गई और सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी। महिला के उस घर को मंदिर के रूप में तब्दील कर दिया गया है और उस कमरे में पड़े राख के ढेर की लोग पूजा-पाठ करने लगे हैं। यहां पर रोज सैकड़ों लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। साधु-संन्यासी भी यहां आकर ध्यान योग करने लगे हैं।
वहीं इस मामले में पुलिस महिला के गायब होने का मामला संदिग्ध मान रही है। डेप्युटी एसपी प्यारेलाल मीना ने बताया कि इस मामले में महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश चल रही है। मामला धर्म से जुड़ा है, इसलिए पुलिस सख्ती नहीं दिखा सकती। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में यह असंभव है कि कोई पूजा करते हुए इस तरह से अंतर्धान हो जाए। महिला जरूर कहीं चली गई होगी। महिला के परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।