मैं देखना चाहता हूं तुम नाइटी में कैसी लगती हो, डायरेक्टर ने कही थी माही से ये बात
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इसी कड़ी में अब एक नाम और जुड़ सकता है और वो है ‘देव डी’ की पारो यानी माही गिल का। माही इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘अपहरण’ को लेकर चर्चा में रही हैं। माही ने अपने करियर में ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ से लेकर ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्में की हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उनकी झोली में आया। इसके बावजूद फैन्स को उनकी फिल्मों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
बीते दिनों चर्चा में रहे मीटू कैंपेन को लेकर माही कहती हैं, ‘करियर की शुरुआत में मुझे इसका सामना करना पड़ा था। मैं जब एक डायरेक्टर से मिलने गई थी तो मैंने सलवार-सूट पहना हुआ था। मुझसे मिलने पर उसने कहा कि अगर तुम सूट पहनकर आओगी तो कोई तुम्हें अपनी फिल्म में नहीं लेगा। यही नहीं, एक बार मैं किसी डायरेक्टर से मिलने गई तो उन्होंने कहा कि “मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसी लगती हो। उस वक्त मैं मुंबई में नई थी इसलिए मालूम नहीं था कि कौन सही है और कौन गलत।” मैं बस ऐसी जगहों से भाग जाती थी। हालांकि, इस पूरे कैंपेन पर मैं कहना चाहूंगी कि कई लड़कियां ऐसी हैं, जो इसको कमजोर बना रही हैं। हैरेसमेंट बड़ी बात होती है। अगर किसी लड़के ने कह दिया कि तुम अच्छी लग रही हो तो वो मीटू नहीं है। इन सब बातों से पूरा कैंपेन कमजोर हो जाएगा।’
‘दबंग’ में अरबाज खान की पत्नी का किरदार निभा चुकी माही कहती हैं , ‘देव डी के बाद मुझे बहुत प्यार और अवॉर्ड मिले। लोग मुझे फिल्मों के लिए साइन करना चाहते थे लेकिन मैंने ‘दबंग’ साइन की। इसके बाद पता नहीं क्या हुआ कि कई बड़ी फिल्में बैकआउट हो गईं। प्रड्यूसर्स ने मुझे छोटे रोल ऑफर करने शुरू कर दिए। मुझे बहुत बुरा लगा। फिर पारो जैसे किरदार ही मुझे ऑफर होने लगे, जो मैं करना नहीं चाहती थी। बाद में मेरे पास ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर’ आई। इस फिल्म से मैंने फिर कमबैक किया। यह फिल्म ऑफर करने के लिए तिग्मांशु धूलिया का शुक्रिया।’