माला राज्य लक्ष्मी शाह, तीरथ सिंह रावत ने शक्ति प्रदर्शन कर भरा नामांकन
देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। जिसके बाद शुक्रवार को भाजपा सहित अन्य नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। देहरादून में टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचीं।
वहीं पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। वह जुलूस के साथ पौड़ी में नामांकन करने पहुंचे। नामांकन से पहले उन्होंने भगवान कंडोलिया की शरण में जाकर पूजा-अर्चना की। नामांकन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत सहित कई विधायक प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे।
टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि महाराज ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इसी सीट पर सीपीआईएम प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने भी नामांकन दाखिल किया।
हरिद्वार संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी तथा सपा के घोषित संयुक्त प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश महासचिव सूरजमल, अध्यक्ष कुलदीप बालियान, चौधरी राजेंद्र सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।