मानव मृत्यु पर 06 लाख रूपये धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी

देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत के अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में आयोजित हुई उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में वन्य जीवों से होने वाली मानव व पशुहानि के लिये अनुग्रह राशि को दुगना करने का निर्णय लिया गया है। अब मानव मृत्यु पर 03 लाख रूपये के स्थान पर 06 लाख रूपये, गंभीर घायल को 50 हजार रूपये के बजाय 01 लाख रूपये, अपंग होने की दशा में 02 लाख रूपये से 04 लाख रूपये, इसी प्रकार गाय व घोडें को होने वाली क्षति पर क्रमशः 30 व 80 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। इसी प्रकार कृषि क्षति पर गन्ने के लिये अब प्रति एकड़ 50 हजार रूपये, धान, गेहॅू, तिलहन के लिये 30 हजार रूपये, अन्य फसलों के लिये 16 हजार रूपये प्रति एकड़, मकान की क्षति पर कच्चे मकान के लिये 50 हजार रूपये तथा पक्के मकान के लिए एक लाख रूपये की अनुग्रह धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। अब सांप द्वारा काटे जाने पर भी अनुग्रह राशि उपलब्ध करायी जायेगी।