देहरादून पहुंचे मनीष सिसोदिया ने शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों को किया नमन
देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवँ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह देहरादून पहुंचे। हरिद्वार से दून पहुंचकर वह सबसे पहले शहीद स्मारक पर गए और आंदोलनकारियों को नमन किया। इसके बाद सिसोदिया ने घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 20 सालों में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल हुआ है।
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी आम आदमी पार्टी प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधने की रणनीति बनाकर चल रही है। उसका मंसूबा भाजपा को भाजपा के ही पारंपरिक अस्त्रों से चुनौती देने का है। आप की चाल-ढाल बता रही है कि वह राज्य में हिंदुत्व कार्ड, पूर्व सैनिकों और बूथ स्तर तक मतदाताओं में पैठ बनाने का प्रयास कर रही है।
यही वजह है कि आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तर्ज पर उत्तराखंड में आने से पहले कुंभ नगरी हरिद्वार में साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इससे पहले सिसोदिया कुमाऊं दौरे में कैंचीधाम स्थित विश्व प्रसिद्ध नीम करोली बाबा के दर पर माथा टेकने गए थे। अब शनिवार को सिसोदिया देहरादून पहुंचे हैं।
उनका यह दौरा बेशक छोटा है। लेकिन इस दो दिन के दौरे में वह उत्तराखंड का राजनीतिक मिजाज पता लगाने की कोशिश करेंगे। उनके इस दौरे पर तीसरी धारा की राजनीति करने वालों की भी नजर है। सबसे ज्यादा जिज्ञासा इस बात को जानने की है कि मनीष के इस दौरे में आखिर वे कौन चेहरे होंगे जो आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। बहरहाल, आप ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन सियासी हलकों में चर्चाएं कम नहीं हैं।
राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी प्रदेश में खुद को इस तरह से पेश कर रही है कि मानो 2022 के विधानसभा चुनाव में उसका भाजपा से सीधा मुकाबला होना हो। इसके लिए वह उन्हीं राजनीतिक मुद्दों पर फोकस कर रही है, जिन्हें भाजपा की मजबूत ताकत माना जाता है।
आम आदमी पार्टी की नजर पूर्व सैनिक वोट बैंक पर है। वह एक वर्ग के वोट बैंक को भी साधने की कोशिश कर रही है। नए विकल्प के नाम पर वह युवाओं को रिझाने की भरपूर कोशिश कर रही है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के भाजपा के तिलिस्म को आम आदमी पार्टी तोड़ने की जबर्दस्त कोशिश कर रही है? इतना ही नहीं सांगठनिक नेटवर्क मामले में भी वह भाजपा की तर्ज पर बूथ स्तर पर इकाइयां गठित कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर कहते हैं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो शानदार कार्य किए हैं, उसकी उत्तराखंड में सर्वत्र चर्चा है। लोगों में आप के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को दून में हैं। उनके दौरे को लेकर आप पार्टी में तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मनीष सिसोदिया सियासी नब्ज टटोलने के लिए शनिवार का राजधानी दून पहुंचे हैं। देहरादून जिले की सीमा नेपाली फार्म, डोईवाला, रिस्पना पुल पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सिसोदिया शनिवार को देहरादून में कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे।
वहीं, गढ़वाल मंडल के जिलों से आए पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीति पर बैठक करेंगे। सुभाष रोड स्थित एक होटल में एक निजी संस्था की ओर से 250 निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ ही नई शिक्षा नीति और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद आईआरटीडी ऑडिटोरियम में अलग-अलग वर्गों के बुद्धिजीवियों के साथ देवभूमि की बात, मनीष सिसोदिया कार्यक्रम में संवाद करेंगे। शाम को बीजापुर गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। रात्रि प्रवास बीजापुर गेस्ट हाउस में करेंगे।