मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट की गढ़वाली फिल्म फ्यूंली का पोस्टर हुआ रिलीज़
देहरादून। यू ट्यूब पर अब तक 1 लाख 31 हजार लोग गढ़वाली फिल्म हेलो यूके का आनंद ले चुके है। यह फिल्म निर्माता मनीष वर्मा ने बनाई है। इन्हें हाल ही में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में राज्य विशिष्ठ के नाम से सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि मनीष वर्मा इससे पहले गढ़वाली फिल्म अंजवाल बना चुके है। जिसने कई कीर्तिमान बनाये और 3 हफ्ते लगातार हाउसफुल रहने वाली पहली गढ़वाली फीचर फिल्म है। किसी गढ़वाली फीचर फिल्म के टिकट पहली बार बुक मई शो पर बिके, यह खिताब भी मनीष वर्मा की फिल्म (अंजवाल) को जाता है। पहली बार गढ़वाली दर्शको ने गढ़वाली फिल्म मल्टीप्लेक्सेज में देखी।
ये श्रेय मनीष वर्मा की फिल्म अंजवाल को जाता है। फिल्म के गाना भाई सुवा सबसे ज्यादा 96000 लोगों की ओर से देखा गया। मनीष वर्मा ने बताया कि उन्होंने अभी अपनी तीसरी फिल्म (फ्यूंली) पूरी कर ली हे जो की अप्रैल में रिलीज होगी। फिल्म (फ्यूंली) का पोस्टर रविवार को ओएनजीसी के ऑडिटोरियम में उत्तराखंड लोक संस्कृति, लोकगीत-संगीत और लोक विधा के कार्यक्रम में रिलीज किया गया।
कार्यक्रम में साधारण व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान दिया गया। जो अपनी संस्कृति एवम समाज के लिए असाधारण कार्य कर रहे हैं। इसी बीच फ़िल्म के पोस्टर का अनावरण किया। श्री वर्मा अब अपनी चौथी हिंदी फीचर फिल्म (ऋतू आये ऋतू जाये) के मुहूर्त की तैयारी में व्यस्त हैं जिसकी कहानी, गाने, स्टारकास्ट आदि फाइनल हो चुकी है।
इस दौरान मदन डुकलान, भाजपा नेता कविन्द्र इष्टवाल, देवू रावत, कमनी भारती, रमेश नौडियाल, दर्शन लाल चानना, विपिन पंवार, विजय बुटोला, चन्द्र कांत नेगी, दिनेश नेगी, ओपी डिमरी, मनोज द्विवेदी एवँ मनोज रावत आदि मौजूद थे।