Breaking NewsUttarakhand

मनीष वर्मा प्रोडक्शन हाउस की गढ़वाली फीचर फिल्म “हैलो यूके” को मिला राज्य प्रतिष्ठा सम्मान

देहरादून। मसूरी में आयोजित फ़िल्म कॉन्क्लेव में मनीष वर्मा प्रोडक्शन हाउस की गढ़वाली फीचर फिल्म “हैलो यूके” के लिए राज्य प्रतिष्ठा सम्मान व अनुदान स्वरूप बीस लाख रुपए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए। यह सम्मान फ़िल्म के निर्माता मनीष वर्मा की ओर से उनके पिता डॉ. आरके वर्मा, माता श्रीमति स्नेह वर्मा एवँ भाई संजीव वर्मा ने प्राप्त किया।

राज्य सरकार द्वारा दिये गए इस सम्मान पर फ़िल्म निर्माता मनीष वर्मा ने राज्य प्रतिष्ठा सम्मान व फ़िल्म अनुदान के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता के लिए वह क्षण गर्व का होता है जब उनके पुत्र का राज्य स्तरीय सम्मान हो और उस सम्मान को वह खुद ग्रहण कर रहे हो।

Manish-Verma-20190410_153348

उन्होंने कहा मेरे पिता डॉ. आरके वर्मा व माता श्रीमति स्नेह वर्मा जी के आशीर्वाद से व परमपिता परमेश्वर की कृपा से वो दिन भी सौभाग्य से आया है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना मेहरबान सिंह बिष्ट व उनकी टीम का आभार व्यक्त करता हूँ और आशा दिलाता हूं कि मेरी प्रोडक्शन हाउस की टीम उत्तराखंड को कई सुपर हिट फिल्में जल्दी ही देगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनके प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इन दिनों तीन फिल्मों पर कार्य किया जा रहा है। जो उत्तराखंड पर ही केंद्रित हैं। इन फिल्मों में गढ़वाली फ़ीचर फ़िल्म “फ्यूंली”, उत्तराखंड के पूर्व सीएम स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की बायोपिक “द विक्टोरियस चीफ मिनिस्टर” एवँ हिंदी फीचर फिल्म ऋतु आये ऋतु जाए शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन फिल्मों की शूटिंग जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा दिये गए इस सम्मान पर फ़िल्म के निर्माता मनीष वर्मा ने फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button