Breaking NewsUttarakhand

मैरीकॉम ने परिवार संग टिहरी झील में की बोटिंग

टिहरी, (जसवीर मनवाल)। मशहूर भारतीय बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम रविवार को अपने परिवार सहित टिहरी पहुंची। यहाँ उन्होंने परिवार संग झील में बोटिंग का आनंद लिया। गोल्डन गर्ल विश्व बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने टिहरी झील में परिवार के सदस्यों के साथ रोमांच का सफर किया। मैरी ने झील में बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए इसे बेहतरीन एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बताया है। साहसिक खेलों और फिल्म शूटिंग के लिए टिहरी झील को शानदार लोकेशन बताया।

कहा कि जल क्रीड़ा और नेशनल गेम्स के लिए भी झील का सही उपयोग किया जा सकता है। मैरीकॉम को अचानक से झील किनारे अपने बीच पाकर कई पर्यटकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। छह बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रहीं एमसी मैरीकॉम शनिवार शाम चार बजे निजी दौरे पर टिहरी झील पहुंचीं।
तीन बच्चों सहित परिवार के आठ सदस्यों के बीच जब वह झील किनारे बोटिंग का टिकट लेने लगीं तो बोट यूनियन से जुड़े लोगों ने उन्हें पहचान लिया। बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार की बोट से उन्होंने परिवार के संग झील में डेढ़ घंटे तक रोमांच का सफर किया।
उनके पुत्र चुंगथांगलेन, खुपनिवार कॉम, रेचुंग्वर कॉम ने बनाना राईडिंग और वॉटर स्कूटर का मजा लिया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कृत्रिम झील भारत ही नहीं एशिया में भी गिनीचुनी है। वॉटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए यह शानदार गंतव्य बन सकता है।

इससे पहले उन्होंने धनोल्टी ईको पार्क पहुंचकर वहां की खूबसूरती को नजदीक से निहारा। झील से बोटिंग करने के बाद वह उत्तरकाशी के लिए रवाना हुईं। इस मौके पर बोट यूनियन के अध्यक्ष लखवीर चौहान, प्रदीप पंवार, वीरेंद्र नेगी, गब्बर सिंह पंवार, जितेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button