Breaking NewsNational
इंडियन ऑयल कैंपस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 40 घायल

हल्दिया। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के कैंपस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 3 लोगों की जान चली गई है,जबकि 40 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, साथ ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल शिफ्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कैंपस में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। मॉक ड्रिल के बाद एक प्लांट में शटडाउन का काम रहा था कि तभी ड्रिलिंग के दौरान विस्फोट से आग लग गई। आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।