मयखानों पर पुलिस का छापा
देहरादून। बुधवार की शाम देहरादून पुलिस ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर शराब के अड्डों पर छापा मारा। मयखानों पर पुलिस की कार्रवाई होते देख शराबियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सारे पियक्कड़ इधर-उधर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पुलिस ने थोड़ी दूरी पर धरदबोचा।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व थाना कोतवाली नगर, कोतवाली कैंट तथा थाना बसंत विहार की संयुक्त टीम द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुक्का बारों, होटल ढाबों पर शराब पिलाने वालो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान थाना बसंत विहार क्षेत्र में चार हुक्का बारों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही थाना कोतवाली क्षेत्र में चक्खुवाला में मीट मुर्गा बेचने वाले दो दुकानदारों का वहाँ पर शराब पिलाने पर पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली चिकन पॉइंट के बाहर गाड़ी में बैठकर शराब पीने पर दिल्ली चिकन पॉइंट तथा चार व्यक्तियों चालान किया गया तथा दो गाड़ियों को सीज किया गया।
गौरतलब है कि पुलिस को पिछले काफी समय से क्षेत्र में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन मयखानों पर छापा मारा। पुलिस की आकस्मिक कार्रवाई को देख कई शराबी भागने में कामयाब हो गए , तो कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ गए।