जरूरतमंदों की मदद को लेकर एसडीएम विकासनगर को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर देहरादून के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूह किसानों मजदूरों तथा अन्य वाहन स्वामियों दुकानदारों की लॉक डाउन के चलते रुकी किस्तों को देने के लिए प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां बैंक तथा अन्य अपनी किस्त देने के लिए ग्राहकों पर दबाव बना रहे हैं। जिससे गरीब ग्रामीण भारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, क्योंकि लॉक डाउन के चलते उनके परिवार आज भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
आज तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने एसडीएम विकासनगर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सभी प्रकार के कर्ज़ आधार को से किस्त देने का दबाव ना बनाया जाए और किस्त देने के लिए कुछ समय दिया जाए तथा लॉक डाउन की अवधि के दौरान का पूरा ब्याज माफ किया जाए। उन्होंने मांग की हैै कि मनरेगा में ठेकेदारों द्वारा कार्य ना कराकर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने मांग की हैै कि प्रधानमंत्री जी की घोषणा अनुसार स्वरोजगार ऋण को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए तथा गांव गांव में कैंप लगाकर इसकी जानकारी देकर लोगों को इसके लिए तैयार किया जाए और उन्हें योजनाओं के लिए पैसे स्वरोजगार हेतु उपलब्ध कराएं जाने की भी मांग की।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एसडीएम विकासनगर सौरव असवाल जी को ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम विकासनगर ने कहा कि यह जायज मांग है। मेरे द्वारा आज ही आपका ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दिया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में संस्था के संस्थापक अमर सिंह कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रपाल सिंह, सुमित कुमार सैनी, मनजीत कुमार, डॉ. राकेश कुमार सैनी, मोनू कुमार, डॉ. हासिम, प्रदीप कुमार सैनी, सुरेश कुमार, संगीता, रेखा तथा रोशनी आदि मौजूद रहे।