उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है। इस बार एक हफ्ते पहले ही मानसून राज्य में पहुंच चुका है। जिसके चलते प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है। यदि राजधानी देहरादून की ही बात की जाए तो दिनभर बादलों की लुकाछिपी के बाद शाम को दून घाटी में ठंडी पश्चिमी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं कईं इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।
उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और नैनीताल जिले में मंगलवार को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा राज्य के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछारें पड़ेंगी।
मंगलवार सुबह कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम रास्ते से मानसून राज्य में पहुंच चुका है। ऐसे में आने वाले समय में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की पूरी संभावना है।