दून एकता शक्ति ट्रस्ट ने “हरतालिका तीज महोत्सव” का किया आयोजन, अरुणा थापा बनी तीज क्वीन
प्रथम रनरअप के रूप में सोनाली, द्वितीय रनरअप के रूप में जोत्सना थापा व तृतीय रनरअप के रूप में इंदु थापा रहीं विजयी

देहरादून। दून एकता शक्ति ट्रस्ट द्वारा श्रेष्ठ वेडिंग पॉइंट मोथरोवाला देहरादून में “हरतालिका तीज महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों को आयोजन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मामचंद वर्मा पार्षद मोथरोवाला रहे।
विशेष अतिथि के रूप में आचार्या वर्षा माट्ठा, रक्षिमा तोमर, विकास उनियाल, वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अरुण कुमार यादव, प्रियंका जेना, निगार (फैशन आर्ट डिजाइनर) अभिषेक बेनीवाल, अनिता भट्ट, समीर मालिक व वीरेंद्र पोखरियाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदना नृत्य ग्रुप से हुई। तद उपरांत सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मन्नत यादव द्वारा लाइव स्टेज मेकअप शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक एक कर कैट वॉक, गीत संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन तीज क्विन प्रतियोगिता रहा जिनमे मिस एवं मिसेज के साथ साथ बच्चों का समूह इसमे प्रतिभाग किया।
मिस और मिसेज ग्रुप में आयोजित तीज क्वीन की विजेता अरुणा थापा रही, वही प्रथम रनरअप के रूप में सोनाली, द्वितीय रनरअप के रूप में जोत्सना थापा व तृतीय रनरअप के रूप में इंदु थापा विजयी रहीं।
नृत्य प्रतियोगता में रिया गुरुंग ने बाजी मारी, सिंगिंग प्रतियोगिता में पलक अव्वल रहीं। सभी विजेता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बच्चों द्वारा एक-एक करके बहुत ही शानदार प्रस्तुतिया दी गईं। कार्यक्रम में दून एकता शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सैम छेत्री ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मामचंद वर्मा पार्षद, विकास उनियाल, रक्षिमा तोमर, आचार्या वर्षा माट्ठा, आयोजक एवं दून एकता शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सैम छेत्री, उर्मिला छेत्री, रीना छेत्री, एकता गुरुंग, बिना छेत्री, चम्पा थापा, समाजसेवी अरुण कुमार यादव, अभिषेक बेनीवाल, प्रियंका जेना, निगार, अनिता भट्ट, समीर मालिक, वीरेंद्र पोखरियाल, नवनीत भारद्वाज, गीता डागर, कविता शेवरॉन, शाद सैफी, रोजर होवार्ड, साहिल शर्मा, मुस्तकीम चौधरी, पूनम एवँ मयंक हांडा आदि लोग उपस्थित रहे।