ठाकुरपुर ईस्ट होपटाउन के तालाब में रहस्यमयी हालत में मृत पाई गईं लाखों मछलियां
देहरादून। सहसपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ठाकुरपुर ईस्ट हॉप्टाउन के ग्राम संजय कॉलोनी में वर्ष 2017 /18 में सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम के तालाब का लाखों रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया था लेकिन आज इस तालाब की हालत बहुत ही खराब है। गंदगी का पानी चारों तरफ से तालाब में प्रवेश करता है,जिससे तालाब में रह रही लाखों मछलियां आज अचानक से मर गई और तालाब के आसपास बदबू फैल गई।
इस तालाब की हालत बहुत खराब है, गंदगी का अंबार है। आज अचानक इस तालाब में अनगिनत छोटी बड़ी मछलियां मर के पानी की सतह पर आ गई। मछलियों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका। ग्राम प्रधान सविता देवी टंडन का कहना है कि संभवत है गंदे पानी के तालाब में घुसने से मछलियों की मौत हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने तालाब में कोई जहरीली दवाई डाल दी जिससे मछलियां मर गई। फिलहाल सवाल यह उठता है की यदि किसी के द्वारा दवाई डाली गई है या मछलियों की मौत का कोई और कारण है।
कुछ भी हो लेकिन गांव में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र इस पर कोई निर्णय लेना होगा और इसमें किसी बीमारी से निजात दिलाने वाले कीटनाशक रसायन का छिड़काव करना होगा। आसपास के लोगों का कहना है कि अचानक तालाब से बदबू उठने लगी। जब लोगों ने जाकर देखा तो वहां लाखों की तादाद में मछलियां मरी पड़ी थी।
इन मछलियों के द्वारा जो बदबू हो रही है उससे क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्राम प्रधान सविता टंडन, वार्ड सदस्य रेनू सामाजिक कार्यकर्ता एवं उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ राजेश कुमार का कहना है कि मछलियों के मौत के प्रकरण की जांच होनी चाहिए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीमारी फैलने से रोकने के लिए प्रशासन को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।