मिस इंग्लैंड के फिनाले में हिजाब पहनकर रैंप पर चलेंगी सारा
नई दिल्ली। इंग्लैंड में 20 साल की एक मुस्लिम महिला मिस इंग्लैंड के फिनाले में हिजाब पहनने वाली पहली महिला बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। क्राउन पाने की उम्मीद में सारा इफ्तेखार इस हफ्ते हिजाब पहनकर रैंप पर चलेंगी।
कार्यक्रम के क्वालिफाइंग राउंड में तो बहुत सी महिलाओं ने हिजाब पहना था लेकिन सारा ऐसी पहली महिला हैं जो फिनाले में भी हिजाब पहनेंगी। वकालत की पढ़ाई कर रही सारा मिस हडर्सफील्ड और योर्क्सशायर मिस पॉपुलेरिटी राउंड भी जीत चुकी हैं। सारा का कहना है कि वजन, जाति, रंग या आकार के बावजूद हर कोई अपनेआप में सुंदर है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मिल इंग्लैंड का खिताब मुस्लिम युवतियों ने जीता है लेकिन उनमें से किसी ने भी फिनाले में हिजाब नहीं पहना था। सारा का कहना है कि वह मुस्लिम समुदाय के सामने आने वाली नकारात्मक छवि को चुनौती देना चुनौती हैं। वह अपनी जैसी महिलाओं का प्रतिनिध्व करना चाहती हैं।