विधायक खजानदास ने किया भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
विधायक खजानदास ने कहा कि क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है और वार्ड संख्या 18 से भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर भारी मतों से विजयी होने जा रही हैं।
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर के चुनाव कार्यालय का सोमवार को विधिवत उद्धाटन किया गया। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजपुर रोड विधायक खजानदास के द्वारा किया गया।
इंदिरा कॉलोनी वार्ड के लसियाल चौक पर भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन राजपुर रोड विधायक खजानदास एवं चुनाव प्रभारी हरीश नारंग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं उन्होंने इस अवसर कार्यालय में आयोजित हवन में भी आहुति दी।
इस दौरान राजपुर रोड विधायक खजानदास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि युवाओं को आगे आना चाहिए, इसी पहल के चलते युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपी गई। भाजपा में युवाओं को तरजीह दी जा रही है, इसी क्रम में युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर को इंदिरा कॉलोनी वार्ड से टिकट दिया गया है।
विधायक खजानदास ने कहा कि क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है और वार्ड संख्या 18 से भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर भारी मतों से विजयी होने जा रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री धामी प्रदेश हित में कार्य कर रहे हैं उसी तरह वंशिका सोनकर भी आगे बढ़कर वार्ड की जनता के लिए कार्य करेंगी।
वहीं वार्ड के पूर्व पार्षद एवं वंशिका सोनकर के पिता अजय सोनकर ने वार्ड की जनता से समर्थन देने की अपील करते हुए वंशिका सोनकर के लिए वोट मांगे। अजय सोनकर ने कहा कि पार्षद पद पर रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में कईं विकास कार्य करवाये हैं किंतु फिर भी कईं कार्य अधूरे रह गए हैं जिन्हें उनकी पुत्री वंशिका सोनकर पूरा करेगी।
इस दौरान युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने कहा कि क्षेत्र वासियों का अपार स्नेह और समर्थन मिलता देख उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “अधिक से अधिक वोट देकर मुझे विजयी बनाएं, जिससे मैं वार्ड के भीतर तेजी से विकास कार्य कर सकूं।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी हरीश नारंग, तिलक राज सोनकर, सेमपाल गहलोत, मुकेश कुमार, हरिशंकर मिश्रा, सिकन्दर सोनकर, मुकुल सोनकर, आशा सोनकर एवं अमित टांक सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।