Breaking NewsEntertainmentUttarakhand
मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी आगे जाना चाहती हूँ : अदिति

देहरादून। मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी आगे तक जाना चाहती हूं। ये कहना है उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध मॉडल अदिती धानिया का। उन्होंने ‘विनर टाइम्स’ को दिये गये साक्षात्कार के दौरान कहा कि वे पिछले काफी समय से मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं। मॉडिंलंग के क्षेत्र में उन्होंने कई शो भी किये हैं साथ ही उन्हें कई खिताबों से भी नवाजा गया है। प्रस्तुत है उनसे की गई वार्ताः-
[wonderplugin_gallery id=”23″]