Breaking NewsNationalUttarakhand
मोदी ने किया देहरादून की बच्ची का जिक्र

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की। इसमें उन्होंने देहरादून की एक बच्ची का फोन लिया। फोन में बच्ची ने गंदगी को लेकर अपनी पीड़ा बताई। देहरादून की इस बच्ची का नाम गायत्री है और क्लास 11वीं में पढ़ती है। गायत्री ने पीएम को अपनी मन की बात बताने के लिए काल लिया था। गायत्री ने अपनी कॉल में सबसे पहले चुनाव में भारी मतों से जीत पर पीएम को बधाई दी। फिर कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि स्वच्छता कितनी जरूरी है।
कहा कि मैं रोज उस नदी (रिस्पना नदी) से होकर जाती हूं, जिसमें बहुत सा कूड़ा डालते हैं और नदी को दूषित करते हैं। यह नदी रिस्पना पुल से होकर आती है और मेरे घर तक आती है। इस नदी के लिए हमने बस्तियों में जाकर रैली भी निकाली और लोगों से बातचीत भी की, किन्तु उसका कुछ फायदा नहीं हुआ।
गायत्री ने पीएम से कहा कि आप एक मेल भेजकर या न्यूजपेपर के माध्यम से इस बात को उजागर करें। वहीं पीएम ने भी गायत्री के फोन कॉल को आधार बनाते हुए लोगों से स्च्छता के लिए प्रयास जारी रखने के अनुरोध किया है।