मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने निशंक ने जताया जनता का आभार
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ का कद अब बढ़ चुका है। लगभग आठ वर्ष के विश्राम के बाद अब उन्हें मोदी सरकार 2 में कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है। वहीं देश में प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार की वापसी और स्थानीय सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर भाजपा के कार्यकर्ता खुशी से गूंज उठे। वहीं उन्होंने ट्वीट कर हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा ‘मैं इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा की जनता को कोटि-कोटि नमन करना चाहता हूं जिनके आशीर्वाद से मुझे देश सेवा का यह पुनीत अवसर मिला है। पुनः आप सभी मित्रों शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक आभार और शुभकामनाएं आइए नव भारत के निर्माण में हम सभी जुट जाएं।’
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘मित्रों भगवान बद्री केदार जी की असीम कृपा से आज मैंने केंद्र में (एनडीए) मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली । मैं इस अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है।’