Breaking NewsNational

मोदी सरकार पर राहुल ने किया वार

पोरबंदर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मिशन गुजरात में पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल शुक्रवार को महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

पोरबंदर में ‘नवसर्जन मच्छीमार अधिकार सभा’ में मछुआरों को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब हम आपको डीजल पर सब्सिडी देते थे, 5 लाख लोगों को यह सब्सिडी दी जाती थी और इस पर सरकार का 300 करोड़ रुपये लगता था। आपको 300 करोड़ की सब्सिडी नहीं देते लेकिन टाटा नैनो बनाने के लिये 33000 करोड़ रुपये दे देते हैं, अगर बड़ा उद्योगपति मोदी जी से पैसा मांगे, तो 33000 करोड़ रुपये दे देते हैं। एक तरफ एक व्यक्ति को 33000 करोड़ रुपये, दूसरी तरफ करोड़ो लोगों को मिलने वाले 300 करोड़ रुपये भी छीन लिए।’

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को कठघरे में खड़ा करते हुए राहुल ने कहा, नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगते थे, तब क्या किसी सूट-बूट वाले को देखा था? मैं बताता हूं क्यों नहीं देखा, क्योंकि वे पहले से ही बैंक के अंदर पीछे से घुस के एसी में बैठे थे।’

राहुल ने इस दौरान कहा ‘पूरे देश में किसान कर्जा माफ करने की बात कर रहा है, पिछले साल हिन्दुस्तान के सबसे बड़े 10 उद्योगपतियों का नरेन्द्र मोदी जी ने खुद 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपया माफ किया। मछुआरों ने कहा था कि जो काम किसान करता है, वही काम मछुआरा करता है, मछुआरों के लिये अलग मंत्रालय होना चाहिए और हमारी सरकार बनेगी तो हम ये काम करके दिखाएंगे’

राहुल ने साथ ही कहा कि गुजरात केवल 5-10 उद्योगपतियों का नहीं है। यह किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ’22 साल से गुजरात के सबसे अमीर लोगों की आवाज विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय में सुनी गई, आपकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचती। इसे हम बदल कर दिखाएंगे। जब कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी, तो हमारे दरवाजे आपके लिए खुले होंगे, चाहे वह विधानसभा हो या मुख्यमंत्री कार्यालय, गुजरात की जनता जो कहेगी उसके बल पर सरकार चलाएंगे।’

पोरबंदर पहुंचने पर राहुल गांधी गांधी सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली कीर्ति मंदिर गए। यहां उन्होंने बापू से जुड़ी स्मृतियों को देखा। राहुल के साथ कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। राहुल ने इसके अलावा पालघर मरीन इंजिनियरिंग वर्क्स का भी दौरा किया। यहां उन्होंने मशीन और बोट पार्ट्स बनाने वाले कामगारों से मुलाकात की।

पोरबंदर से राहुल का अहमदाबाद जाने का कार्यक्रम है, जहां वह मछुआरा समुदाय के साथ ही दलित, सफाई कर्मचारी और शिक्षक समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button