मेट्रो की भीड़़ से निपटने के लिए डीएमआरसी कर रही ये उपाय

नई दिल्ली। मेट्रो की भीड़़ से निपटने के लिए डीएमआरसी कई उपाय कर रही है, कई स्टेशनों पर बदलाव कर रही है। जिन स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ रहती है, उनमें से कुछ का मेकओवर किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों में मेट्रो का नेटवर्क बहुत फैला है और यात्रियों की संख्या में जबर्दस्त बढ़त दर्ज की गई है। रोजाना करीब 28 लाख योग मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं और पीक टाइम में मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ आम बात हो गई है।
इस भीड़ से निपटने के लिए डीएमआसी ट्रैफिक री-इंजिनियरिंग कर रही है। डीएमआरसी पहले ही राजीव चौक, नई दिल्ली और हूडा सिटी सेंटर जैसे कई व्यस्त रहने वाले स्टेशनों की रीमॉडलिंग के जरिए ट्रैफिक में सुधार की कोशिश कर चुकी है। इसी तर्ज पर कॉरपोरेशन 14 अन्य स्टेशनों की रीमॉडलिंग की योजना बना रहा है।
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘ट्रैफिक हमेशा मूल डिजाइन के मुताबिक नहीं चलता इसलिए इसमें री-इंजिनियरिंग की जरूरत पड़ती है। कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर ज्यादा भीड़ दिखती है तो कई पर कम। हमने ट्रैफिक पैटर्न का अध्ययन किया है और उसके हिसाब से बदलाव किए जाएंगे।’