Breaking NewsUttarakhand

निष्ठुर बनी माँ, 11 महीने की मासूम को पिला दिया जहर

गरुड़ (बागेश्वर)। उत्तराखंड के बागेश्वर स्थित कोठों रामपुर गांव में एक महिला ने जहर गटक अपनी 11 माह की मासूम बेटी को भी जहर पिला दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। महिला अस्पताल में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया।

थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने बताया कोठों गांव निवासी  19 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह के चलते रविवार दोपहर खुद जहर गटकने के साथ अपनी 11  माह की बच्ची को भी जहर पिला दिया। 108 से ग्रामीण दोनों को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ लाए।

बच्ची ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम लिए बागेश्वर भेज दिया है। बताया कि महिला का पति फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

ग्राम प्रधान कैलाश गोस्वामी ने बताया कि रविवार की सुबह उन्हें महिला के पड़ोस से फोन आया जिसमें महिला के जहर गटकने की बात कही गई। खबर सुनते ही वह मौके पर गए। महिला के मुंह से झाग निकल रहा था लेकिन बच्ची शांत पड़ी थी। उसके मुंह से झाग नहीं निकल रहा था।

ग्राम प्रधान ने तत्काल बैजनाथ अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस मंगाई और परिवार वालों से मामले की जानकारी ली। परिवार वालों ने बताया कि सुबह परिवार में हल्की बहसबाजी हो गई थी। जिसके बाद मामला फरीदाबाद में नौकरी करने वाले महिला के पति तक जा पहुंचा। घर में कलह बढ़ने के बाद महिला ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद जब परिवार वालों ने दरवाजा खुलवाया तो बच्ची शांत पड़ी थी और महिला के मुंह से झाग निकल रहा था।

घटना के समय घर पर कोई पुरुष नहीं था। महिला का पति फरीदाबाद में नौकरी करता है, जबकि ससुर ट्रक चलाते हैं। वह अक्सर घर से बाहर रहते हैं। घर में एकमात्र बुजुर्ग दादा हैं, जो बहस होने के बाद बाजार चले गए थे। ग्रामीण भी इस घटना से सकते में हैं, लेकिन कोई भी मामले को लेकर खुलकर नहीं बोल रहा है।

बच्ची का गला दबाने की भी आशंका
बच्ची के मुंह से झाग नहीं निकल रहा था और ना ही शरीर में कोई चोट के निशान थे। मामले की जांच कर रहे डंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि बच्ची को गला दबाकर मारने की भी संभावना ग्रामीण जता रहे हैं। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। बच्ची के शरीर और गले में कोई निशान नहीं हैं, मुंह से झाग भी नहीं निकल रहा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। घटना की सूचना महिला के पति को दे दी गई है। वह फरीदाबाद से रवाना हो गया है और कल तक घर पहुंच जाएगा। मामले में किसी ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती महिला भी बयान देने की हालत में नहीं है। उसके ठीक होने पर ही बयान लिए जाएंगे।

बच्ची को मैंने स्वयं चेक किया। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं हं। बच्ची को गला दबाकर मारने की बात गांव में चल रही थी, लेकिन लगता है कि महिला ने उसे जहर ही दिया है। हालांकि सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आ पाएगी। महिला के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल मायके से कोई महिला से मिलने नहीं आया है। महिला अस्पताल में ही भर्ती है।
-कैलाश बिष्ट, थानाध्यक्ष बैजनाथ 

कोठों रामपुर गांव में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक बच्ची के पिता का भी इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बच्ची के पिता के पहुंचने के बाद पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अमित श्रीवास्तव, एसपी बागेश्वर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button