मौसम ने फिर ली करवट, हिमपात के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर करवटने फिर करवट ली है। बदले मौसम के असर से राजधानी देहरादून के उपर काले बादल छाये हुए नजर आ रहे हैं। वहीं देहरादून समेत राज्य के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की सूचनाएं भी मिल रही हैं। अचानक मौसम के करवट लेने की वजह से पहाड़ों पर हिमपात होने की संभावनाएं भी प्रबल होती नजर आ रही हैं।
पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर हुए हल्के हिमपात से इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सूबे में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। पांच जिलों में हल्की वर्षा और ढाई हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।
सूबे में आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी सुबह से ही बनी थी, लेकिन बदरा शांत रहे। अलबत्ता, पिथौरागढ़ जिले में शाम के वक्त मेघों की आवक घनी हुई और फिर ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के फलस्वरूप मौसम करवट बदलेगा। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की वर्षा एवं बर्फबारी हो सकती है।