मौसम ने ली करवट, दून में ओलावृष्टि, पहाड़ों में हुआ हिमपात

देहरादून। मौसम विभाग का अंदेशा सटीक साबित हुआ। मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी देहरादून में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर होते-होते मौसम बदल गया। तेज गर्जना के साथ बादल छा गए। पलटन बाजार क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। वहीं बदरीनाथ धाम सहित चमोली जिले की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई।
मंगलवार को दोपहर बाद बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, मंडल घाटी, नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई। जिससे निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी, घाट, गैरसैंण, देवाल, थराली क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चलने से लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। श्रीनगर में भी मौसम खराब हो गया। यहां घने बादल छा गए और जोरदार गर्जना के साथ बिजली चमकने लगी।
दोपहर बाद केदारनाथ, मद्महेश्वर व तुंगनाथ समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश की बौछारें गिरी हैं, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। मंगलवार को सुबह से जिला मुख्यालय से लेकर केदारनाथ तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा।
इस दौरान सूरज और बादलों की धूप-छांव का खेल चलता रहा। लेकिन दोपहर ढाई बजे से आसमान में घने बादल छाने लगे और कुछ ही देर में केदारनाथ समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होनी लगी, जो देर शाम तक हुई। धाम में पहले से लगभग दस फीट बर्फ मौजूद है। इधर, रुद्रप्रयाग में शाम को बारिश की तेज बौछारें गिरी। देर शाम तक आसमान में घने काले बादलों छाए रहे।