Breaking NewsUttarakhand

मौसम विभाग का अलर्ट, यहाँ होगी भारी बारिश-ओलावृष्टि, बन्द रहेंगे स्कूल

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज़ फिर बदल गया है। मंगलवार को राजधानी दून में सुबह धूप निकलने के कुछ देर बाद बादल छा गए। शाम होते-होते कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई और अब मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
यदि मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने के आसार हैं। कई इलाकों में ओले गिरने और झक्कड़ की आशंका भी जताई गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। चेतावनी के बाद शासन ने एडवाइजरी जारी कर सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा यहां ओले भी गिर सकते हैं। शासन ने जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मार्ग खोलने के लिए पहले से व्यवस्थाएं बनाने को कहा गया है।

भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका के चलते हरिद्वार में जिलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को स्कूलों में अवकाश की घोषित कर दिया है। डीएम दीपक रावत ने बताया कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार की शाम से बुधवार को भारी बारिश होने और तेज हवा चलने की आशंका जताई है, जिससे सरकारी, अर्द्ध सरकारी इंटरमीडिएट के स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी स्कूलों में अवकाश रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी ने शिक्षण संस्थान खोला तो उस पर कार्रवाई होगी।

वहीं नैनीताल, पिथौरागढ़, और बागेश्वर की ऊंची चोटियों समेत रानीखेत के निकट चौबटिया में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई बर्फबारी और कुमाऊं भर में कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी से तापमान में एक बार फिर गिरावट आ गई है। मुनस्यारी के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी कर दी गई। थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया।

मार्ग पर कई वाहन फंसे हैं। लोगों का कहना है कि बर्फबारी का ऐसा नजारा वर्ष 2004 के बाद इस बार ही दिखाई दे रहा है। धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित गुंजी में उपचार नहीं मिलने से 80 वर्षीय बीरा सिंह की मौत हो गई है। चिल बर्न और स्नो ब्लाइंडनेस से बीमार हुए दो ग्रामीणों को ले जाने के लिए दूसरे दिन भी खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर नहीं आ सका। पिथौरागढ़ की निकटवर्ती थलकेदार, सौरलेख, चंडाक, ध्वज की चोटियों पर बर्फबारी और मंगलवार तड़के बारिश  हुई।

Advertisements
Ad 13

मुनस्यारी में एक फुट, मिलम गांव में चार फुट तक बर्फ गिरी है। कड़ाके की ठंड के चलते पर्यटक होटलों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। रानीखेत से कुछ दूरी पर स्थित चौबटिया में साल का तीसरा हिमपात हो गया। अल्मोड़ा का न्यूनतम तापमान तीन पहुंच गया। बागेश्वर जिले के कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों में कीमू, गोगिना, मल्खाडुंगर्चा आदि में दो से चार इंच तर्क बर्फ गिरने की खबर है।

नैनीताल जिले में गागर, धानाचूली, रामगढ़, मुक्तेश्वर, पहाड़पानी में मंगलवार रात जमकर बर्फबारी हुई। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 7.0 और न्यूनतम तापमान -1.9 डिग्री सेल्सियस रहा। नैनीताल में निचले हिस्सों में कम जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हुई। सैलानियों ने भी नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाकर बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। नैनीताल में अधिकतम तापमान 13 तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button