मौसम विभाग का अनुमान, उत्तराखंड के इन पांच जिलों में हो सकती है बारिश

देहरादून। पिछले कुछ दिनों में तपिश बढ़ने के साथ ही गर्मी में तेजी से इजाफा हुआ है। यदि मौसम विभाग की मानें तो इस उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। उत्तराखंड में मौसम का मूड बदलने के साथ ही कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में आज चिलचिलाती धूप और उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में सोमवार को हल्की बारिश के आसार जताए हैं। राजधानी में भी दोपहर बाद कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि कहीं भी चेतावनी जारी नहीं की गई है।
रविवार को प्रदेश में मौसम गर्म ही रहा। तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून में भी दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार हैं।