Breaking NewsUttarakhand
मौसम विभाग ने चेताया, 23 मई को करवट लेगा मौसम
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। ऐसा अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आंधी और बारिश के बीच आ सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खड़ी में बनने वाली नमी के कारण एक बार फिर गर्मी से राहत मिल सकती है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 22 और 23 को पश्चिमी विक्षोभ के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और मैदानी क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं रविवार को देहरादून में सुबह से ही चटक धूप खिली थी। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ गई। रविवार का अवकाश होने के बावजूद दोपहर में सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं सोमवार को भी प्रदेश में सुबह से ही चटख धूप है। जिससे मौसम में गर्मी बढ़ गई है।