मौसम विभाग ने चेताया, उत्तराखंड में हो सकती है जबरदस्त बर्फबारी और मूसलाधारबारिश
देहरादून। हिमालय की गोद में बसे खूबसूरत राज्य उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ली है। पूरा उत्तराखंड काले बादलों से घिरा नज़र आ रहा है। इससे प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और देहरादून के साथ ही नैनीताल में बारिश के आसार बन रहे हैं।
रविवार देर शाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हल्का हिमपात हुआ। प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के बाद ठंड में इजाफा हुआ। साथ ही पारे में भी गिरावट आई। सोमवार की सुबह से उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश जिले में बादल छाए हुए हैं। कुछ एक स्थानों पर बादलों के बीच हल्की धूप भी निकल रही है। वहीं, अभी मौसम और खराब होने की संभावना जताई जा रही है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश और चोटियों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश में अल्मोड़ा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।