मिस एंड मिस्टर स्टाइल आइकॉन इंडिया 2017 का हुआ समापन
देहरादून। मिस एंड मिस्टर स्टाइल आइकॉन इंडिया 2017 का समापन सफलता पूर्वक हो गया। इस कार्यक्रम के दौरान देहरादून की शिवानी थापा मिस स्टाइल आइकॉन बनी और गाज़ियाबाद के यशांक वर्मा मिस्टर स्टाइल आइकॉन बने।
बहुप्रतीक्षित नेशनल मॉडलिंग इवेंट मिस एंड मिस्टर स्टाइल आइकॉन इंडिया देहरादून मे सम्पन्न हुई। जिसमें देश भर से चुने गए 15 मेल मॉडल्स और 10 फीमेल मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 1st मिस रनर अप का खिताब इंदौर से आई मिस श्रुति सोनी ने अपने नाम किया जबकि 1st रनर अप मेल का खिताब मेरठ के विकल सिंह ने जीता, इसी तरह 2nd रनर अप फीमेल देहरादून की मुस्कान सैफी ने और मेल का खिताब देहरादून के सलमान ने अपने नाम किया।
मॉडलिंग इवेंट से पहले किड्स का फैशन शो भी उसी रैंप पर आयोजित किया गया जिसमें करीबन 30 बच्चो ने प्रतिभाग किया।
स्टाइल आइकॉन के रैंप पर सबसे ज्यादा तालिया तब बजी जब रैंप पर अपने सपने संस्था के स्लम के बच्चों के साथ mtv splitzvilla एम टीवी स्प्लिटजविल्ला के मॉडल कंटेस्टंट मयंक पंवार ने भी शो में रैंप वॉक की।। इस अवसर पर गणेश वंदना पर स्नेहिल गिरी ने नृत्य प्रस्तुत किया और दर्शकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड सिंगर प्रफुल्ल नौटियाल और गुलशन कुमार ने गाने प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के आयोजक श्रेयन ठाकुर और ब्रांड अम्बेसडर भावना रावत ने बताया कि स्टाइल आइकॉन 2017 सम्पन्न नहीं हुआ बल्कि 2018 स्टाइल आइकॉन के चुनने का समय है, हम देश को सबसे स्टाइलिश पर्सनालिटी को आपके सामने पेश करना चाहते है जिसके लिए अभी से हमें ऑडिशन के लिए जुटना होगा। इस कार्यक्रम की कोरियोग्राफी इंदौर से आये स्वप्निल सोलंकी और आयुषी भटोद्र ने की ।