मुख्यमंत्री और खेलमंत्री का क्रिकेटरों को तोहफा
देहरादून। पिछले सोलह सालों में जो तोहफा कोई मुख्यमंत्री और खेल मंत्री क्रिकेट खिलाडि़यों को नहीं दे सका। वो तोहफा सूबे के मुखिया हरीश रावत और खेलमंत्री दिनेश अग्रवाल ने रायपुर मे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रूप मे दिया है। जो वाके ही तारिफे काबिल है, शुक्रवार को रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उद्घाटन किया। इस दौरान वहां हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। ये पल राज्य के इतिहास में हमेशा के लिए तो दर्ज हो ही गए। मगर राज्य के उभरते हुए क्रिकेट प्रमियो को जो सौगात मिली है, उसे वो अंतर आत्मा से भी बया नहीं कर सकते हैं। राज्य को बने पूरे 16 साल हो चुके हैं। मगर राज्य के क्रिकेट प्रेमी इस तरह के स्टेडियम के लिए बस आंखों में सपने तलाश रहे थे। जिसे हरीश रावत एंड कंपनी ने पूरा कर दिखाया है। स्टेडियम को लेकर जब खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बहुत ही भावुक होते हुए कहा कि आज मुझे सच मे लग रहा है कि मैने देवभूमि के लिए कुछ कर दिखाया है। ये मेरे लिए बतौर खेल मंत्री बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसे एक क्रिकेटर अच्छे से समझ सकता है। मैने भी बचपन मे बहुत क्रिकेट खेला है, अवसर मिलने पर मैं आज भी शॉट खेलने से नहीं चुकता हूं। जल्द हल्द्वानी स्थित इंदिरा गंाधी स्टेडियम का शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही हमारी सरकार ने खेलों और खिलाडि़यों के प्रति, आशा के अनुरूप समर्पण दिखाया है। जिसका राज्य की जनता तहदिल से शुक्रिया अदा करती दिख रही है। इसी का नतीजा है कि मनीष रावत जैसे पुलिस अधिकारी उत्तराखण्ड को रियो ऑलंपिक जैसे खेलों के महाकुंभ में पहचान दिलाकर राज्य को दुनिया मे अलग पहचान दिला रहे हैं।