Uttarakhand

मुख्यमंत्री को चाॅदी का मुकुट भेंट किया

नई टिहरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के उदयकोट एवं जुआपट्टी के 27 ग्रामपंचायतों को फिगवाल समुदाय में शामिल करने पर आयोजित सम्मान समारोह में 8.43 करोड की योजनाओं का षिलान्यास किया वही उन्होने क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिये गये माॅग पत्र के तहत अगान सिद्धपीठ मंदिर को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने तथा इसका नाम क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि देवेन्द्र शस्त्री के नाम से रखे जाने की घोषण की साथ ही ठांगधार वल्काखाल मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की है। उन्होने कहा कि टिहरी झील के आस-पास के गाॅवों को पर्यटक गाॅव के रुप में विकसित करने की दिषा में कार्यवाही की जायेगी।

मंगलवार को प्रतापनगर विधासभा क्षेत्र के सैलूर ग्रामपंचायत के अन्तर्गत आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने 8.43 करोड रु0 की येाजनाओं में से 5.50 करोड की लागत से काण्डीखाल राजकीय पाॅलीटेक्निक भवन तथा 2.93 करोड राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के तहत प्रतापनगर में बालिका छात्रावास के अलावा प्रतापनगर के लिए राजीवगाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय का षिलान्यास किया तथा प्रतापनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम प्रसिद्ध समाजसेवी भवानी भाई के नाम से किया गया साथ ही डोबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के उदयकोट एवं जुआपट्टी के 27 ग्रामपंचायतों को ओबीसी क्षेत्र घोषित करने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से मुख्यमंत्री को चाॅदी का मुकुट भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड देष के उन तीन राज्यों में शमिल हो गया है जो 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करता है। उन्होने सभा सचिव एवं विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि श्री नेगी निरंतर अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास के लिए प्रयासरत्त रहते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 तक राज्य के सभी गावों को सडक से जोडा जायेगा उन्होने कहा कि षिक्षा में सुधार के लिए षिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य के प्रति ध्यान देने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आगामी 2020 तक गरीबी पूर्ण रुप से हटायी जायेगी तथा प्रत्येक  परिवार के कम से कम एक व्यक्तिों को रोजगार दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के समास्याओं को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें शुरु की है जिसके तहत गरीब महिलाओं को तीन बकरी व एक बकरा दिया जायेगा तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र की वुजुर्गो के लिए प्रति माह 500 रु0 पेंषन में इजाफा किया गया है। सरकार के द्वारा राज्य में रिक्त तीस हजार पदों में से 16 हजार पर भरे जा चुके है तथा शेष पर नियुक्ति की कार्यवाही गतिमान है। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व अगान हैलीपैड पर स्थित महादेव मन्दिर में दर्षन व पूजा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं सभा सचिव विक्रम नेगी ने क्षेत्र की जनता से सरकार के कार्यो की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि ओबीसी क्षेत्र घोषित होने पर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सूरज राणा, आयुक्त गढवाल एवं सचिव सूचना विनोद शर्मा, जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, एसएसपी नारायण सिंह नपलच्याल, राज्य मंत्री प्रवीण भण्डारी, युवा काॅग्रस राकेष राणा, कुलदीप पंवार, उदय रावत, जिलाध्यक्ष महिला काॅग्रेस दर्षनी रावत, पूर्व प्रमुख प्रतापनगर पर्णचन्द्र रमोला, देवी सिंह पंवर, मूर्ति ंिसह नगी, ग्राम प्रधान सैलूर कमलेष्वरी डबराल सहित भारी संख्या मंे क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button