Breaking NewsUttarakhand

ममेरे भाई ने चाकू घोंपकर की गर्भवती बहन की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

हल्द्वानी। ममेरे भाई ने खुलेआम अपनी गर्भवती बहन की हत्या कर दी। सरेबाज़ार हुई इस घटना को देख हर कोई सहम गया। इस हत्याकांड के पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी शहर की गफूर बस्ती में सड़क पर खड़ी गर्भवती महिला की मंगलवार सरेशाम उसके ममेरे भाई ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

पुलिस ने भाग रहे हत्यारोपी को रेलवे लाइन से पकड़ लिया। इधर, भीड़ ने आरोपी फैजान के घर पहुंचकर उसके पिता को पीट दिया। हत्या का कारण 15 दिन पहले 600 रुपये के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।

देर रात मृतका की मां नूरजहां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फैजान और उसके पिता शाहिद के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। गफूर बस्ती निवासी अब्दुल वहीद की बेटी बरखा (25) की शादी तीन साल पहले दिल्ली के महिपालपुर रमपुरी पहाड़ी निवासी बाइक मैकेनिक मोनू से हुई थी। वह तीन माह की गर्भवती है।

Advertisements
Ad 13

उसकी दो साल की बेटी तैय्यबा है। बरखा 20 जनवरी को मायके आई थी। मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे वह घर के पास ही दुकान के सामने खड़ी थी। इस बीच, उसका ममेरा भाई फैजान वहां पहुंचा और उस पर चाकू  से हमला कर दिया। बरखा लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या की घटना के मामले में मौके का मुआयना किया गया है। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को चिह्न्ति कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल को सौंपी गई है। सीओ की जांच में अन्य नाम आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button