Ajab-GajabBreaking NewsNationalWorld

मूंगफली में छुपाकर ला रहा था 45 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा, ऐसे पकड़ा गया

दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से एक यात्री को गिरफ्तार किया। वह मूंगफली में विदेशी मुद्रा छुपाकर लाया था। उसने विदेशी नोटों को मूंगफली में चिपका दिया था। आरोपी यात्री की पहचान मुराद आलम के तौर पर हुई है।

उसके पास से 45 लाख रु. मूल्य की विदेशी मुद्राएं जब्त की गई। आरोपी ने कुछ विदेशी मुद्राएं बिस्किट के पैकेट और खाने-पीने की अन्य चीजों में भी छुपा रखी थी। सीआईएसएफ ने आरोपी आलम को कस्टम विभाग को सौंप दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुराद आलम यह विदेशी मुद्राएं दुबई से लेकर आ रहा था। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उसकी जांच की तो उसके पास से विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं।

Advertisements
Ad 13

इससे पहले, मंगलवार को सीआईएसएफ ने इटली जा रहे यात्री अमरीक सिंह से चार जिंदा कारतूसें बरामद की थीं। एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने उसकी बैग की स्कैनिंग में बुलेट जैसी चीज देखी। सभी बुलेट प्वांइट 32 एमएम की थीं।

वह बुलेट ले जाने के लिए सही दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था। भारतीय एविएशन नियमों के मुताबिक, एयरपोर्ट टर्मिनल इलाके या विमान में हथियार या बुलेट ले जाने पर बैन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button