मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन में फिल्माई जाएगी मनीष वर्मा की फ़िल्म “ऋतु आए ऋतु जाए”
देहरादून। सुपर हिट उत्तराखण्डी फिल्मों “अंजवाल”, “हैल्लो यू के” व फ्यूंली (रिलीज़ को तैयार) के निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा ने अपनी अगली बड़े बजट की हिंदी फ़ीचर फ़िल्म “ऋतु आए ऋतु जाए” कि शूटिंग मुन्स्यारी के ट्यूलिप गार्डन में करने का निर्णय लिया है।
श्री वर्मा के कहा कि उन्होंने यह निर्णय आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत के द्वारा ट्वीट किए गए फोटोग्राफ्स के आधार पर लिया है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के सफल होने पर बहुत बहुत बधाई भी दी है।
2017 में प्रदेश का कार्यभार संभालने के बाद से मेरी सरकार की हर सम्भव कोशिश इस बात पर रही है कि हम हर क्षेत्र में ढांचागत सुधार के साथ साथ प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति का उपयोग जीविकोपार्जन के लिये भी करें और इसी क्रम में मुन्स्यारी ईकोपार्क की स्थापना की गई है । https://t.co/D8msO7zlo0
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 9, 2020
आपको बता दें कि मनीष वर्मा उत्तराखंड में फ़िल्म उद्योग की स्थापना हेतु कई वर्षों से प्रयासरत है व उन्होंने अपनी सभी फिल्मों में उत्तराखंड की सुन्दरता, बोली, भाषा, संस्कृति को बड़ी सुंदरता के साथ दर्शाया है।
हाल ही में उत्तराखंड के सिने आर्टिस्ट द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कोरोना के नियमो का अनुपालन करने व प्रविसियो के स्वागत के लिए गीत भी तैयार किया था जिसे सभी के द्वारा बहुत सराहा गया।