मुरली विजय ने लगाया टेस्ट करियर का 10वां शतक
नागपुर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब निगाहें बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के पहले दिन श्रीलंका को 79.1 ओवर में 205 रन पर समेट दिया. दूसरे दिन देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय बल्लेबाज पहली पारी के आधार पर कितनी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहते हैं.
नागपुर। नागपुर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब निगाहें बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका को 79.1 ओवर में 205 रन पर समेट दिया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दिनेश चंदीमल (57) और ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (51) ही उल्लेखनीय पारी खेल सके। जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 11 रन था। मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा नाबाद थे। मैच के दूसरे दिन देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय बल्लेबाज पहली पारी के आधार पर कितनी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहते हैं। कोलकाता में हुआ पहला टेस्ट मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ समाप्त हुआ था। दूसरे दिन लंच के बाद 64 ओवर में टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर एक विकेट पर 177 रन है। मुरली विजय 104 और चेतेश्वर पुजारा 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दूसरे दिन का पहला ओवर श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद पर मुरली विजय ने चौका जमा दिए। इस ओवर में पांच रन बने। विकेट से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलते देखते कप्तान दिनेश चंदीमल पारी के 14वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को आक्रमण पर लेकर आए, इस ओवर में पुजारा ने चौका जमाया। टीम इंडिया के 50 रन 26.2 ओवर में पूरे हुए। जल्द ही मुरली विजय ने शनाका की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 112 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। लंच के समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 97 रन था। दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा। इस दौरान टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया।
इससे पहले, मैच के प्रारंभिक दिन भारत की पारी की शुरुआत केएल राहुल और मुरली विजय की जोड़ी ने की। सुरंगा लकमल की पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका जमा दिया। पहले ओवर में 5 रन बने. पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम को केएल राहुल (7 रन, 13 गेंद, एक चौका) का विकेट गंवाना पड़ा। उन्हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने बोल्ड किया। विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्कोर 11 रन तक पहुंचा दिया था,
विकेट पतन: 7-1 (राहुल, 3.5)
विकेट पतन: 20-1 (समरविक्रमा, 4.5), 44-2 (तिरिमाने, 24.6), 60-3 (मैथ्यूज, 29.6), 122-4 (करुणारत्ने, 50.6),,160-5 (डिकेवला, 60.6), 165-6 (शनाका, 65.2), 184-7 (परेरा, 70.4), 184-8 (चंदीमल, 71.3), 205-9 (लकमल, 78.6), 205-10(हेराथ, 79.1)
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शमी मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईशांत शर्मा टीम में शामिल किए गए हैं। भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के स्थान पर मुरली विजय को टीम में जगह मिली है।