मुसीबतों से जूझ रही इस अभिनेत्री को मिली ये फ़िल्म
मुंबई। साल 1995 में सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ फिल्म वीरगति में नजर आईं पूजा डडवाल जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी। 5 फरवरी को उनकी कमबैक फिल्म ‘शुकराना गुरनानक देव जी का’ का पोस्टर लॉन्च हुआ। पूजा अब पहले से कहीं ज्यादा सेहतमंद नजर आ रही हैं। पिछले साल टीबी की बीमारी के चलते सलमान खान ने ही उन्हें इलाज मुहैया करवाया था। शुकराना… के बाद पूजा एक और फिल्म करेंगी जिसका टाइटल होगा ‘अ ब्यूटीफुल वाइफ’।
यह है फिल्म से जुड़ी जानकारी : फिल्म का प्रोडक्शन विकास जॉली ने किया है। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन सुरिन्दर सिंह का ही है। फिल्म में पूजा के साथ सुरिन्दर सिंह, अनिश शर्मा और सुधाकर शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। शुकराना की शूटिंग 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके पहले फिल्म की टीम अमृतसर जाकर गोल्डन टेम्पल भी जाएगी।
नाम की स्पेलिंग बदलेंगी पूजा : पूजा ने वापसी के साथ ही न्यूमेरोलॉजिस्ट की सलाह पर अपना नाम बदलने का भी विचार कर लिया है। इसके साथ ही वे विकास जॉली की किताब ‘सफलता बच्चों का खेल’ की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। यह किताब 15 अद्भुत बच्चों की रीयल लाइफ स्टोरी पर आधारित है।
नवंबर में शुरू की थी टिफिन सर्विस : गुजर-बसर करने के लिए पूजा ने टिफिन सर्विस शुरू की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- “मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, तब मेरे दोस्त राजेंद्र सिंह (फिल्म डायरेक्टर) ने मुझे टिफिन सर्विस का आइडिया दिया। उन्होंने मुझे इसके लिए जगह और सामान भी उपलब्ध करवाया है। मैं अभी उसी जगह रह रही हूं जहां मैं काम करती हूं. मुझे भगवान में भरोसा है कि मुझे बॉलीवुड में काम मिलना भी शुरू हो जाएगा।”
पति और परिवार ने छोड़ दिया था अकेला : बीमारी के चलते उनके पति और फैमिली वालों ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया था। सही इलाज न मिलने से उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उनका वजन केवल 23 किलो रह गया था। मार्च 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में इलाज करा रही पूजा का वीडियो वायरल हुआ था। तब सलमान के बीइंग ह्युमन फाउंडेशन ने 10 महीनों तक पूजा के इलाज का खर्च उठाया था। रिकवरी के बाद पूजा को 7 अगस्त को डिस्जार्च कर दिया गया था। पूजा ने वीरगति के अलावा ‘दबदबा’, ‘हिंदुस्तान’, ‘सिंदूर की सौगंध’ और ‘मैडम नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया है।