Breaking NewsUttarakhand

मसूरी में खूब जमकर हो रही बर्फबारी

मसूरी। शनिवार का दिन पहाड़ों की रानी के लिए खुशगवार साबित हुआ। आखिरकार मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई है और मसूरी में शनिवार को खूब जमकर बर्फबारी हुई। वर्ष 2014 के बाद मसूरी में आज अच्छी बर्फबारी हुई है। इसको लेकर नगरवासी व पर्यटक खासे उत्साहित हैं और बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं।

शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। शाम होते ही तेज शीतलहरी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जो देर रात तेज बारिश में तब्दील हो गई। बीती आधी रात के बार मसूरी में हिमपात शुरू हो गया। अभी तक लालटिब्बा क्षेत्र में दो से चार इंच तक बर्फ गिरी है। धनोल्टी, बुराशंखण्डा, दुधली भदराज नागटिब्बा व सुरकण्डा आदि क्षेत्रों में 6 से 8 इंच तक बर्फ गिर चुकी है।

snowfall

वहीं, यमुना व अगलाड़ घाटी के त्याड़े, भदराज, नागथात आदि में हिमपात और पूरी यमुनाघाटी में रात भर अच्छी बारिश होने का समाचार है। इससे काश्तकार राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन बारिश से कड़ाके ठंड भी पड़ रही है। इससे सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त है।

mussoorie-ki-news

बर्फबारी की खबर सुनकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पंहुच रहे हैं। मसूरी में मौजूद पर्यटक हिमपात का आनंद लेने के लिए लालटिब्बा, जार्ज एवरेस्ट, गनहिल आदि ऊंचे इलाकों का रूख कर रहे हैं, जहां पर रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। मालरोड क्षेत्र में भी रूक रूक कर बर्फबारी जारी है।

रिपोर्ट :— विनित शर्मा (मसूरी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button