मसूरी में नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान!

देहरादून। देशभर में क्रिसमस का माहौल है और नववर्ष दस्तक देने जा रहा है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल का जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। पुलिस नए साल से पहले होटल, गेस्ट हाउस के फुल होने की स्थिति में उन्हीं पर्यटकों को मसूरी जाने देगी, जिन्होंने पहले से बुकिंग करा रखी है। बुकिंग की मौजूदा स्थिति की जानकारी के लिए पुलिस ने होटल एसोसिएशन और मसूरी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, नए साल का जश्न मसूरी में मनाने के लिए उत्तराखंड ही नहीं देश के तमाम हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। मगर मसूरी में सीमित संख्या में होटल और गेस्ट हाउस होने की दशा में उन्हें ऐन वक्त पर वहां जगह ही नहीं मिल पाती। ऐसी दशा में तमाम पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ता है, जिससे मसूरी हाईवे पर यातायात का भारी दबाव बन जाता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
एसपी ट्रैफिक धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहां के व्यापारियों, होटल एसोसिएशन और मसूरी थानों से जगह के बारे में जानकारी मांगी गई है। यदि वहां से 31 दिसंबर और एक जनवरी को मसूरी पैक होने की स्थिति बनती दिखेगी तो उस दौरान पर्यटकों को देहरादून में रोकने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल अभी इस पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।