मसूरी विधानसभा में गणेश पर भारी गोदावरी धारा
देहरादून। संवाददाता। इस बार मसूरी विधानसभा में कांग्रेस से महिला प्रत्याशी गोदावरी थापाली मैदान मे हैं। वहीं भाजपा से सिटिंग विधायक गणेश जोशी भी ये अच्छे से जानते हैं कि इस बार का चुनावी दंगल उनके लिए काफी मुश्किलों भरा है। तभी तो टिकट होने से पहले भी वो दिल्ली मेे डेरा जमाए हुए देखे गए। कभी सांसद भगत दा के आवास पर तो कभी शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व के पास टिकट के लिए गुहार लगाते रहे। विधायक गणेश जोशी के इतने बुरे दिन इसलिए हुए क्योंकी कभी उन्हें पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल जाना पड़ा। तो कभी मासूम जनता की कमाई के करोड़ो रूपये को ठिकाने लगानेे का आरोप भी लगा। जिसके चलते उनका मसूरी सीट से टिकट मिलने को लेकर संश्य बना रहा।
खैर अब तो वो इस झमेले से निकल गए हैं। मगर अब मसूरी सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान मे उतरी गोदावरी थापली से पार पाना गणेश जोशी एंड कंपनी के लिए आसान नहीं लग रहा है। क्योंकी इस सीट से किसी बड़ी पार्टी ने कभी किसी महिला प्रत्याशी को विधानसभा का टिकट नहीं दिया। मगर गोदावरी थापली जैसी कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी को भला मुख्यमंत्री हरीश रावत कैसे नजर अंदाज कर सकते हैं। इसलिए उन पर केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए भाजपा विधायक गणेश जोशी के खिलाफ मैदान मे उतार दिया है। मंगलवार को उनके नामंकन के समय समर्थकों की भीड़ का जो संदेश गणेश जोशी के कानों में गया है, उससे गणेश जोशी सहित उनके समर्थक भयभीत दिख रहे हैं। यदि गोदावरी थापली चुनाव जीत जाती है, तो ये उत्तराखण्ड के इतिहास का हिस्सा कहलायेगा। क्योंकी पहली बार कोई गोरखाली महिला विधायक, विधानसभा मे उपस्तिथि दर्ज करायेगी। यदि गोरखाली समाज के लोग एकता दिखाते हुए एक तरफा गोदावरी थापली के पक्ष में वोट करते हैं, तो उनकी जीत सुनिश्चित है।