नाबालिग से मालिश कराता था कारोबारी
देहरादून। नौकरानी की नाबालिग बेटी से मालिश कराना एक कारोबारी को महंगा पड़ गया। इस मामले में नौकरानी ने कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में दो दिन पूर्व अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने गत दिनों अतिरिक्त जिला जज पोक्सो की कोर्ट में शिकायत की। इसमें बताया गया कि वह ईसी रोड निवासी कारोबारी दंपती अजय भाटिया व रोजी भाटिया के यहां नौकरी करती थी।
आरोप है कि दिसंबर में उसकी 10 वर्षीय बेटी ने बताया कि अजय भाटिया उससे शरीर पर मालिश कराते हैं और छेड़छाड़ करते हैं। इसकी शिकायत रोजी भाटिया से की गई तो उन्होंने कहा कि उसके पति जैसा कह रहे हैं वैसा करो वरना झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देंगे।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया और दो माह का वेतन भी नहीं दिया। पीड़िता ने अदालत को बताया कि उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इंस्पेक्टर डालनवाला यशपाल बिष्ट ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में तो तथ्य सामने आएंगे उससे अदालत को अवगत कराया जाएगा।