नदी के तेज बहाव में पलटी यात्रियों से भरी बस
देहरादून। जनपद के ऋषिकेश क्षेत्र में एक बस के नदी में पलटने की सूचना प्राप्त हुई हे। प्राप्त समाचार के अनुसार बस चालक ने उफनती नदी के बहाव के बीच से बस को पार कराने की कोशिश की जिस दौरान ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से वाया चीला हरिद्वार जा रही एक निजी कंपनी की बस बीन नदी के उफान में पलट गई। बस में 30 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में नदी नाले उफान पर है। ऐसे में लोगों को जान का जोखिम उठाकर उन्हें पार करना पड़ रहा है। ऋषिकेश के निकट बीन नदी को पार करना भी वाहन चालकों के लिए चुनौती बना हुआ है। बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे यह बस ऋषिकेश से हरिद्वार के लिए चली थी। यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत बीन नदी में उफान आया हुआ है।
वाहन चालक जोखिम उठाकर नदी पार कर रहे हैं। ऐसी ही एक कोशिश में शाम के वक्त नदी के बीच में यह बस पलट गई। बस के चालक और परिचालक सुरक्षित निकलकर मौके से चल दिए। बस के भीतर फंसे करीब 30 यात्रियों को आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। वन विभाग के दो कर्मचारी वहां जरूर मौजूद दिखे।